हाइलाइट्स :
पिछली बार सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई थी मुलाकात।
एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की हिरासत में हैं सीएम।
CM Arvind Kejriwal : दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सीएम केजरीवाल की याचिका पर भी सुनवाई होगी। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
बता दें कि, सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि, 'पंजाब के सीएम भगवंत मान और एक सांसद की CM केजरीवाल से मुलाकात आखिरी समय पर रद्द कर दी। इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया। यह सब सीएम को अपमानित करने और अरविंद केजरीवाल को तोड़ने का प्रयास है। यह भारतीय कानून का मजाक है।' इसके बाद सोमवार को दोनों नेताओं की तिहाड़ जेल में मुलाकात होने जा रही है।
इधर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के CM केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। हाई कोर्ट से याचिका ख़ारिज होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए याचिका लगाई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने तत्काल सुनवाई से इंकार करते हुए कहा था कि, 'हमें ई-मेल कर दीजिए फिर हम देखेंगे।'
दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की ED द्वारा गिरफ्तारी और रिमांड को सही ठहराया था। इसके बाद 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका पर तत्काल सुनवाई की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।