दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के चलते कोर्ट ने दी CM केजरीवाल को 16 मार्च तक पेश होने की अनुमति

CM Arvind Kejriwal Will Appear In Court : सीएम अरविंद केजरीवाल को 5 समन जारी किये गए थे। समन को नजरअंदाज कर पेश न होने पर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्पाद शुल्क नीति मामले में कोर्ट में होंगे पेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्पाद शुल्क नीति मामले में कोर्ट में होंगे पेशRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे मुख्यमंत्री केजरीवाल।

  • शनिवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर होगी बहस।

  • ईडी की तरफ से CM केजरीवाल को 6वां समन भी जारी कर दिया गया है।

CM Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। अदालत ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के संबंध में 16 मार्च को शारीरिक रूप से पेश होने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बहस का हवाला दिया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। उत्पाद शुल्क नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के दौरान ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को 5 समन जारी किये गए थे। समन को नजरअंदाज कर पेश न होने पर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था। आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। कोर्ट ने उन्हे 16 मार्च तक पेश होने की अनुमति दी है।

बता दें कि, शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से छठवां समन भी जारी कर दिया गया है। ईडी ने सीएम केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। अभी तक भेजे गए एक भी समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं।

सीएम केजरिवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए एक आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी राजू ने आवेदन का विरोध नहीं किया। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 मार्च तय की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com