Cash For Query Row: लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का दिया आदेश
हाइलाइट्स-
कैश फॉर क्वेरी केस में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का दिया आदेश।
Cash For Query: संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि, महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की जाएगी। बुधवार को लोकपाल ने इसकी संस्तुति कर दी।
बता दें कि, सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार (8 नवंबर) को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिए हैं। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया।''
महुआ मोइत्रा ने कही यह बात:
वहीं, महुआ मोइत्रा ने इस मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि, "मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं। उनसे कहना है कि, सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि, कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है।"
क्या है मामला:
जानकारी के अनुसार, संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा था कि, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ-मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एथिक्स पैनल को दिए अपने 3 पेज के हस्ताक्षरित हलफनामे में, दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ अपनी दोस्ती को स्वीकार किया था और दावा किया था कि, लोकसभा सदस्य ने अदानी समूह पर हमला करने को प्रसिद्धि के मार्ग के रूप में देखा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।