दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचा बुलडोजर, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाया जा रहा है, इसके लिए MCD का बुलडोजर शाहीन बाग पहुंच चुका है। तो वहीं, बुलडोजर चलने एवं अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा मचा हुआ है।
शाहीन बाग पहुंचे एमसीडी के कर्मचारी :
दरअसल, आज सोमवार को शाहीन बाग मेन रोड, जसोला नाला, और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में बुलडोजर चलेगा, इसके लिए MCD की ओर से पहले से ही नोटिस चिपका दिया था। एमसीडी के कर्मचारी शाहीन बाग पहुंच गए हैं। फिलहाल अभी शाहीन बाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं और लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है।
बुलडोजर के सामने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का विरोध :
इस दौरान शाहीन बाग में अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बुलडोजर के सामने आ बैठकर विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि, ''बीजेपी के इशारे पर कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी के आदेश पर बुलडोजर चलाया जा रहा है जिसे हम कांग्रेस के लोग होने नहीं देंगे। बीजेपी गरीबों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है।''
एसडीएमसी अधिकारी का कहना :
तो वहीं, एसडीएमसी अधिकारी का यह कहना है कि, ''नगर पालिका अपना काम करेगा। हमारे वर्कर और अधिकारी तैयार हैं, टीम और बुलडोजर का आयोजन हो चुका है। तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण है वहां बुलडोजर चलाया जाएगा।''
अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है। जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। वहां के 50-60% लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है:
राजपाल सिंह, स्थायी समिति अध्यक्ष, SDMC सेंट्रल जोन
शाहीन बाग में बुलडोजर चलने को लेकर सस्पेंस :
बता दें कि, अप्रैल माह के आखिरी हफ्ते के दौरान मेयर मुकेश सूर्यन की और से दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकारियों के साथ जाकर अवैध निर्माण का सर्वे कराया था। इसके बाद ही शाहीन बाग और आसपास के इलाकों में हलचल मची हुई। शाहीन बाग में बुलडोजर चलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस सुरक्षाबल मुहैया करा देता है तो अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है। मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि, ''शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के लिए एमसीडी को पुलिस फोर्स नहीं मिली है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।