Bribery Case : रिश्वत लेने के मामले में CBI ने कृषि मंत्रालय के दो अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
हाइलाइट्स
कृषि मंत्रालय के दो अधिकारीयों ने की रिश्वत की मांग।
शिकायतकर्ता राजेश आचार्य की शिकायत पर दिल्ली CBI ने की कार्यवाई।
शिकायतकर्ता ने बताया रिश्वत नहीं देने पर कारोबार बंद करने की देते थे धमकी।
Case Registered Against 2 officers in Bribery Case : दिल्ली। CBI ने सोमवार को कृषि मंत्रालय के दो अधिकारीयों के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।यह कार्यवाई राजेश आचार्य द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर संजय आर्य और पदम सिंह के खिलाफ की गई है। शिकायतकर्ता राजेश आचार्य ने आरोप लगाया कि पदम सिंह निर्यातकों से पैसे की मांग कर रहे थे और उनकी बात नहीं मानने पर कारोबार बंद करने की धमकी भी दे रहे थे।
पूछताछ के दौरान पता चला कि, संजय आर्य ने मई 2022 में विशाखापट्टनम का दौरा किया और शिकायतकर्ता राजेश आचार्य से पूछताछ की। पता चला है कि शिकायतकर्ता राजेश आचार्य ने बताया कि, पदम सिंह निर्यातकों से पैसे की मांग कर रहे हैं समय पर माल की निकासी के संबंध में उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए गए, जिसके कारण जहाजों पर स्टॉक लोड करने में देरी हुई और उन्हें भारी नुकसान हुआ।
शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने संजय आर्य को ईमेल भी भेजे थे, जिसमें कहा गया था कि पदम सिंह उनसे प्रशंसा प्रमाणपत्र की मांग कर रहे थे और उनके आवेदनों को मंजूरी भी नहीं दे रहे थे।
दर्ज की गई एफआईआर में आरोपियों की पहचान संजय आर्य, संयुक्त निदेशक (प्लांट पैथोलॉजी), प्लांट प्रोटेक्शन, क्वारंटाइन एंड स्टोरेज (पीपीक्यूएस), फरीदाबाद और पदम सिंह, तत्कालीन प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर (पीपीओ), प्लांट क्वारंटाइन, विशाखापट्टनम के रूप में की गई है। रिश्वत लेने के मामले की एफआईआर में कहा गया है कि, संजय आर्य ने राजेश आचार्य द्वारा पदम सिंह, पीपीओ, प्लांट क्वारेंटाइन, विस रितम के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर जांच की थी, जिसमें दोनों अधिकारी दोषी पाए गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।