बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को दिल्ली में होगा, शुभारंभ जेपी नड्डा और पीएम मोदी करेंगे समापन

बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में पंजीकरण सुबह 11 बजे से किया जाएगा तथा उद्घाटन सत्र दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा।
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ ।

  • 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा समापन सत्र ।

  • अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव और लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा।

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को दिल्ली प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा। राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ 17 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 18 फरवरी को समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी ।

राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 17 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पंजीकरण सुबह 11 बजे से किया जाएगा तथा उद्घाटन सत्र दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा। अधिवेशन के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी तथा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विचार विमर्श होगा। विभिन्न राज्यों के प्रेजेंटेशन होंगे। अधिवेशन का समापन सत्र 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। लोकसभा की रणनीतिक तैयारी को लेकर भी अधिवेशन में चर्चा हो सकती है।

मध्यप्रदेश के 1226 कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के 1226 मुख्य कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे । अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, सभी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, प्रदेश के मीडिया संयोजक, सोशल एवं आईटी संयोजक, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता कल 17 फरवरी सुबह तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com