पेश होने से अरविंद केजरीवाल कतरा रहे, चोर की मूंछ में तिनका जरूर है: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला
हाइलाइट्स :
CM अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला की टिप्पणी
शहजाद पूनावाला बोले, पेश होने से अरविंद केजरीवाल कतरा रहे हैं
अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा,कांग्रेस ने खुद कहा है शराब घोटाला हुआ है: शहजाद पूनावाला
दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज बुधवार को दिल्ली शराब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होना है, लेकिन वे ED दफ्तर नहीं जाएंगे। ऐसे में भाजपा के नेता शहजाद पूनावाला ने उनपर निशाना साधा है।
अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा :
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है, "पेश होने से अरविंद केजरीवाल कतरा रहे हैं। चोर की मूंछ में तिनका जरूर है... अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा। आपकी चहीती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज़ करवाई है... ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच।"
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। अब आज भी CM केजरीवाल ने पेश होने से मा कर दिया और कहा है, "ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं"।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।