BJP ने ECI से की मांग - "Match Fixing" टिप्पणी के खिलाफ राहुल गांधी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

राहुल गांधी की Match Fixing टिप्पणी : भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान की शिकायत चुनाव आयोग में की है। चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले सकता है।
राहुल गांधी की Match Fixing टिप्पणी पर विवाद
राहुल गांधी की Match Fixing टिप्पणी पर विवादRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • हरदीप सिंह पुरी ने ECI में की शिकायत।

  • INDIA गठबंधन की रैली में की थी टिप्पणी।

राहुल गांधी की Match Fixing टिप्पणी पर विवाद : दिल्ली। भाजपा ने चुनाव आयोग से "मैच फिक्सिंग" टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। INDIA अलायंस की रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'भाजपा सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) कर रही है।' भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग में की है। चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले सकता है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि, 'आज कल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। किसी ने मैच फिक्सिंग (Match Fixing) सुना है। जब खिलाड़ी को डराकर, कप्तान को खरीदकर नतीजे अपने पक्ष में किए जाते हैं तो उसे मैच फिक्सिंग (Match Fixing) कहते हैं। भाजपा ने हमारे खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया। भाजपा सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) कर रही है। बिना दबाव के, बिना EVM के भाजपा का लोकसभा चुनाव में 180 सीट से ज्यादा ला पाना संभव नहीं है।'

सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करने निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, ''आज हमने चुनाव आयोग के सामने कई मुद्दे रखे। कल (31 मार्च), रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की बैठक हुई। वहां राहुल गांधी ने कई ऐसी बातें कहीं जो आपत्तिजनक हैं और गंभीर प्रभाव वाली हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि यह फिक्स्ड मैच है। उन्होंने यह भी कहा था कि, चुनाव आयोग में सरकार के अपने लोग हैं और ईवीएम के बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता। चुनाव आयोग ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि इन सभी के लिए कोई सबूत नहीं है। हमने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि,राहुल गांधी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com