Rahul Gandhi : 'राहुल गांधी के ट्वीट' पर बीजेपी का पलटवार, चुनाव आयोग में दर्ज करायी शिकायत
हाइलाइट्स
चुनाव आयोग में बीजेपी ने राहुल खिलाफ दर्ज करायी शिकायत।
राहुल ने ट्वीट में राजस्थान कांग्रेस की चुनावी गारंटियों का जिक्र किया था।
शिकायत पत्र में बीजेपी ने राहुल के 'X' को बैन करने की मांग की है।
(हिमांशु सिंह बघेल)दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी ने पत्र के माध्यम से राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' को निलंबित और आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने की मांग की है।
बीजेपी ने राहुल का ट्वीट किया शेयर
बीजेपी ने शिकायत पत्र में राहुल गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी पत्र में लगाया है। राहुल ने ट्वीट में राजस्थान कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बताया था। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मतदान के 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस जोन लिमिट शुरू हो जाती है और कोई भी इस तरह प्रचार नहीं कर सकता है। राहुल गांधी ने ये ट्वीट करके पीपल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया है। आरोप पत्र में साथ ही बताया गया है कि 'इस तरह के उल्लंघन में दो साल की जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है। बता दें कि राहुल गांधी ने ये पोस्ट 25 नवंबर की सुबह 8 बजे साझा किया था।
यह भी पढ़ें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।