Bharat Ratna : BJP के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से होंगे सम्मानित

Lal Krishna Advani will get Bharat Ratna : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से होंगे सम्मानित
लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से होंगे सम्मानितRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • BJP के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न।

  • भारत रत्न पाने वाले बीजेपी के दूसरे बड़े नेता आडवाणी।

  • प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई।

Lal Krishna Advani will Receive Bharat Ratna : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि भाजपा के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

आडवाणी जी ने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया - PM

उन्होंने आगे कहा कि, सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है।' मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे आडवाणी

लाल कृष्ण आडवाणी ने 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। वह भाजपा के सह-संस्थापकों में से एक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य हैं। आडवाणी सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री और लोकसभा में सबसे लंबे समय तक रहने वाले विपक्ष के नेता भी हैं। 2009 के आम चुनाव के दौरान वह भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार थे। गौरतलब है कि, भारत रत्न से सम्मानित होने वाले लालकृष्णा आडवाणी भाजपा के दूसरे बड़े नेता है, इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मानित किया गया।

लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से होंगे सम्मानित
भारतीय नागरिक को दिए जाते है ये दस पुरस्कार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com