बर्ड फ्लू इफेक्‍ट: दिल्ली में लाइव बर्ड का आयात बैन-गाजीपुर मुर्गा मंडी बंद

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज देश में बर्ड फ्लू के मामले पर कहा-हमने 104 सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे है, सैंपल रिपोर्ट आने तक जिंदा पक्षियों को लाने और गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट बंद...
बर्ड फ्लू इफेक्‍ट: दिल्ली में लाइव बर्ड का आयात बैन-गाजीपुर मुर्गा मंडी बंद
बर्ड फ्लू इफेक्‍ट: दिल्ली में लाइव बर्ड का आयात बैन-गाजीपुर मुर्गा मंडी बंदTwitter
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। देश में पहले की महामारी कोरोना का संकट थम नहीं रहा और इस बीच नई-नई परेशानियां जन्‍म ले रही हैैं। हाल ही में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की आफत के बीच अब बर्ड फ्लू के लगातार फैलने से सभी जगह पर हाहाकार मचा हुआ है। भारत के कई राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं, अलग-अलग हिस्सों से पक्षियों के मरने की ख़बरें आ रही हैं। इसी बीच आज शनिवार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बड़ा ऐलान किया है।

लाइव बर्ड के आयात पर लगाया बैन :

दरअसल, दिल्ली में बीते कई दिनों से हो रही पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा आज से पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए पूरी तरह से बंद करने के साथ ही लाइव बर्ड के आयात पर बैन लगा दिया है।

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि, ''पिछले कुछ दिनों में देश में बर्ड फ्लू के मामले देखने मे आए है, अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फर्म मामला नहीं आया है, लेकिन हमने अब तक 104 सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए जालंधर लैब में भेजा गया, जिसके नतीजे परसो आएंगे। इन्हीं नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार निर्णय लेगी।''

दिल्ली के सभी ज़िलों के DM को दिशा निर्देश जारी :

CM अरविंद केजरीवाल ने बताया- हमने दिल्ली के सभी ज़िलों के DM को दिशा निर्देश जारी किए हैं। हमने बर्ड फ़्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 जारी किया है। सैंपल रिपोर्ट आने तक दिल्ली में ज़िंदा पक्षियों को लाने और ग़ाज़ीपुर पोल्ट्री मार्केट पर प्रतिबंध लगाया गया है।

बर्ड फ़्लू पर दिल्ली सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है। घबराने की या चिंता की कोई बात नहीं।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

स्थिति पर केजरीवाल की नज़र :

CM केजरीवाल द्वारा आगे ये भी कहा- स्थिति पर लगातार नज़र है अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फ़र्म्ड केस नहीं पाया गया, लेकिन आज से एहतियातन तौर पर ये 2 फैसले लिए गए हैं, जो इस प्रकार हैैै-

  • दिल्ली में आज से जीवित पक्षियों का दिल्ली में आयात बंद

  • दिल्ली में आज से ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मार्केट 10 दिन के लिए बंद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com