सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रणRE

Ayodhya Ram Mandir Invitation: सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

अयोध्या 22 जनवरी को आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्ति में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर का उद्घाटन होगा।

नई दिल्ली, भारत। अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी 2024 को नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए नेताओं समेत कई बड़े लोगों को इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। इसी बीच खबर आई है कि, राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी निमंत्रण भेजा गया है।

बता दें कि, 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्ति में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सचिन जा सकते हैं। बता दें, मास्टर ब्लास्टर की धर्म में आस्था से सभी वाकिफ हैं। हर साल वह गणपति पर घर पर मूर्ति बिठाते हैं और इसकी पूरी निष्ठा से परिवार के साथ पूरा करते हैं। सचिन तेंदुलकर के अलावा अडानी, अंबानी, आडवानी, कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रंण कार्ड भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं कई राज्यों की सरकार की ओर से कुछ न कुछ सामग्री भी अयोध्या पहुंचाई जा रही है।

आपको बता दें कि, अयोध्या में तैयार किए जा रहे, राम मंदिर के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को किया जाना है। अयोध्या में आयोजित होने वाले इस खास कार्यक्रम के लिए तकरीबन 8000 गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रिण दिया गया है। रामलला की मूर्ति के उद्घाटन के भव्य समारोह में खास हस्तियां शामिल होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com