फ्लाइट को उड्डयन मंत्री सिंधिया और CM योगी ने दिखाई हरी झंडी
फ्लाइट को उड्डयन मंत्री सिंधिया और CM योगी ने दिखाई हरी झंडीRaj Express

बेंगलुरु-अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को उड्डयन मंत्री सिंधिया और CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

कोलकाता से अयोध्या के लिए आज 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' फ्लाइट का उद्घाटन हुआ, इस दौरान उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और CM योगी ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कोलकाता से अयोध्या के लिए 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' फ्लाइट का उद्घाटन

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को उड्डयन मंत्री सिंधिया और CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

  • अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे उत्तर प्रदेश में स्थापित हो गए हैं: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट अब बेंगलुरु, कोलकाता और अयोध्या जाने को तैयार है। दरअसल, आज बुधवार, 17 जनवरी को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का उद्घाटन हो गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेंगलुरु, कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का उद्घाटन कर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है।

पहली उड़ान के लिए CM योगी को बोर्डिंग पास मिला :

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला। तो वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "5 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे उत्तर प्रदेश में स्थापित हो गए हैं या होने जा रहे हैं। आज अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम के साथ जोड़ा जा रहा है।"

CM योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- श्री अयोध्या जी में 04 लेन कनेक्टिविटी हो, श्री अयोध्या जी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य से जुड़े, सरयू जी में क्रूज सेवा प्रारंभ हो और श्री अयोध्या जी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो। यह 05-06 वर्ष पहले एक कल्पना थी... लेकिन आज यह एक हकीकत है। अयोध्या जी आने वाले समय में देश व दुनिया की टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सबसे प्रमुख सिटी होने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com