दिल्ली के इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब
दिल्ली के इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब Raj Express

दिल्ली के इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब, सांस लेना भी हुआ दुश्वार

दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में दर्ज हो रही है। अब आज सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार बहुत खराब

  • दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज

  • दिल्‍ली के तापमान में तापमान में गिरावट दर्ज

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई दिनों से लगातार बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हो रही है, जिससे यहां सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है। अब आज रविवार (29 अक्टूबर) को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इतना दर्ज हुआ है।

दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 दर्ज :

दरअसल, दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का आंकड़ा 300 का आंकड़ा पार कर गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 29 अक्टूबर (रविवार) की सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया, जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है।

दिल्ली में इतना है तापमान :

इसके अलावा दिल्‍ली के तापमान की बात करें तो यहां तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। बीते दिन शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। तो वहीं, आईएमडी के अनुसार, आज रविवार (29 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। बता दें कि, ठंड को मौसम भी शुरू हो गया है। दिल्‍ली में शनिवार को सबसे ठंडी सुबह रही। यहां न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा। ऐसे में नवंबर की शुरूआत से ही ठंड बढ़ जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com