हाइलाइट्स :
रामलीला मैदान में नेताओं ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।
ED और सीबीआई का विपक्ष के खिलाफ उपयोग करने का आरोप।
Rahul Gandhi In INDIA Alliance Maharally : दिल्ली। रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की महारैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि, EVM के बिना भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 180 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी। रामलीला मैदान में रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध करने तमाम विपक्षी नेता एकत्र हुए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, 'आज कल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। किसी ने मैच फिक्सिंग सुना है। जब खिलाड़ी को डराकर, कप्तान को खरीदकर नतीजे अपने पक्ष में किए जाते हैं तो उसे मैच फिक्सिंग कहते हैं। भाजपा ने हमारे खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया। भाजपा सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग कर रही है। बिना दबाव के, बिना EVM के भाजपा का लोकसभा चुनाव में 180 सीट से ज्यादा ला पाना संभव नहीं है।'
रामलीला मैदान में महारैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ''भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट पार" का नारा दे रही हैं। अगर भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है तो नेताओं से क्यों डरती है। चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है, न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इसकी आलोचना कर रही है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन यह ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। यदि उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करना है, तो वे 400 सीट जीतेंगे नहीं बल्कि 400 सीट हारेंगे। भाजपा ने ईडी और सीबीआई का उपयोग करके सबसे अधिक धन जुटाया है।''
रैली में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे गिरफ्तार किए गए सभी नेता तभी आजाद होंगे जब आप सभी संविधान को थाम लेंगे। चुनाव में वो बटन दबाएँ जो इस सरकार को हटा दे...हम सबको एक साथ आना है, साथ चलना है...हम इस गठबंधन को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।"
महारैली में पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान ने कहा, "आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन आप उनकी विचारधारा को कैसे गिरफ्तार करेंगे। आप भारत में पैदा हुए लाखों केजरीवाल को किस जेल में भेजेंगे।" "अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं हैं, अरविंद केजरीवाल एक विचारधारा का नाम हैं...आज, इंडिया अलायंस एक साथ है लेकिन वे (भाजपा) नहीं चाहते कि हम एक साथ रहें।"
INDIA गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आपको तय करना होगा कि आप लोकतंत्र चाहते हैं या तानाशाही...जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं उन्हें देश से बाहर निकालने की जरूरत है। बीजेपी और आरएसएस ज़हर की तरह है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।