लोकसभा चुनाव से पहले 4 और AAP नेताओं को किया जाएगा गिरफ्तार - आतिशी

AAP Leaders Will Be Arrested Before Lok Sabha Elections : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ईडी की पूछताछ में आतिशी और सौरभ भरद्वाज का नाम लिया था।
Atishi : AAP Leaders Will Be Arrested Before Lok Sabha Elections
Atishi : AAP Leaders Will Be Arrested Before Lok Sabha ElectionsRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आप नेता आतिशी ने भाजपा पर किया तंज।

  • अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर भी बोलीं आतिशी।

Atishi Claim AAP Leaders Will Be Arrested Before Lok Sabha Elections : दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले 4 और AAP नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। यह दावा आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ने किया है। इन्होने कहा कि, "लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले दो महीनों में, वे (केंद्रीय जाँच एजेंसियां) 4 और AAP नेताओं जिनमें सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), आतिशी (Atishi), दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) शामिल है, को गिरफ्तार किया जाएगा। मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता आतिशी (Atishi) ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा पर जमकर हमला बोला।

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने कहा, ''कल ईडी ने एक बयान के आधार पर सौरभ भारद्वाज और मेरा नाम कोर्ट में लिया, जो डेढ़ साल से ईडी और सीबीआई के पास मौजूद है, ये बयान उनकी चार्जशीट में है। ये बयान सीबीआई की चार्जशीट में भी है तो फिर इस बयान को उछालने की वजह क्या थी? इस बयान को उठाने की वजह ये थी कि, अब बीजेपी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन के जेल में होते हुए भी, आम आदमी पार्टी एकजुट और मजबूत है। अब वे आम आदमी पार्टी के नेतृत्व की अगली पंक्ति को जेल में डालने की योजना बना रहे हैं।"

अरविंद केजरीवाल के पास प्रचंड बहुमत :

यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे, दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने कहा, "हमारे देश में इससे संबंधित दो संवैधानिक और कानूनी प्रावधान हैं। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम कहता है कि यदि दो साल से ज्यादा सजा होती है तो आप जन प्रतिनिधि नहीं रह सकते। अरविंद केजरीवाल को दोषी नहीं ठहराया गया है...अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली विधानसभा में प्रचंड बहुमत है, इसलिए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है अगर अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा देते हैं तो यह सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक बहुत ही सरल और सीधा समाधान होगा।"

उत्पाद शुल्क नीति मामले में नया ट्विस्ट :

बता दें कि, उत्पाद शुल्क नीति मामले (Excise Policy Case) में नया ट्विस्ट आया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ईडी की पूछताछ में अपनी ही कैबिनेट के दो मंत्रियों का नाम लिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'विजय नायर आतिशी (Atishi) और सौरभ भरद्वाद को रिपोर्ट करता था।' उत्पाद शुल्क नीति (Excise Policy Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों की जांच कर रहा है। सीएम को 10 समन जारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को कोर्ट ने सीएम को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com