हाइलाइट्स:
दिल्ली हाईकोर्ट ने विशेष सुविधा देने से किया था मना।
गवाह गोवा चुनाव में पैसे भेजे जाने की पुष्टि करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के सामने आज पेश होंगे केजरीवाल के वकील।
Arvind Kejriwal moves Supreme Court: दिल्ली। कल 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी को सही ठहराया गया था। हाईकोर्ट के फैसले से नाखुश अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने माना था कि, ED के पास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ पर्याप्त सबूत है। साथ ही गवाहों के बयान भी गोवा चुनाव में पैसे भेजे जाने की पुष्टि करते हैं। ऐसे में अब केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के वकील आज कोर्ट में पेश होकर केस की जल्द सुनवाई की मांग करेंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाईकोर्ट में याचिका डालकर ED की गिरफ्तारी और रिमांड से राहत की मांग की थी। कोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता के फैसले से अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि भले ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है, पर मामले में उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा सकती।
21 मार्च को ED ने किया था अरेस्ट
अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की ED के कई समन्स के बाद 21 मार्च को गिरफ्तारी हुई थी। 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद, 28 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया गया था। यह रिमांड बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद कोर्ट ने 1 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
सौरभ भारद्वाज ने फैसले को षड़यंत्र बताया
हाईकोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने मामले को बहुत बड़ा राजनीतिक षड़यंत्र बताया। उन्होंने कहा- यह पूरा का पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं। यह मामला हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र है। हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा वोटों और सीटों से जीतने वाले किसी भी राज्य के मुख्यमंत्रियों में सबसे आगे जो आते हैं अरविंद केजरीवाल उनको, उनकी सरकार और उनकी पार्टी को खत्म करने का एक बड़ा षड्यंत्र है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।