हाइलाइट्स :
शपथ ग्रहण समारोह के लिए PM मोदी को किया आमंत्रित
रामलीली ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
अरविंद केजरीवाल 16 जनवरी को CM पद की लेंगे शपथ
AAP नेता केजरीवाल तीसरी बार संभालेंगे सत्ता की कमान
राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद तीसरी बार आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार सत्ता की कमान संभालेगी। इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है और इस समारोह में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।
कब है शपथ ग्रहण समारोह :
दिल्ली के रामलीली ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 16 जनवरी यानी रविवार को होने वाला है, इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली CM पद की शपथ लेंगे।
क्या PM इस समारोह में शामिल होंगे ?
खबरों के अनुसार ऐसी अंशका है कि, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद बहुत कम है, क्योंकि इस दिन रविवार को वह दिल्ली में नहीं रहेंगे, बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वे कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और उनका यह कार्यक्रम पहले से ही तय हैं।
शपथ समारोह में किसी को न बुलाने का निर्णय :
इससे पहले यह बात सामने आई थी कि, इस बार शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अन्य किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को ना बुलाये जाने का निर्णय लिया गया था। वैसे आमतौर पर जब भी किसी राज्य में किसी राजनैतिक दल की सरकार बनती है, तो शपथ ग्रहण के समय बहुत से नेताओं को आमंत्रित करते हैं।
इसके अलावा AAP नेता गोपाल राय ने भी अन्य दलों के नेताओं को न्योता भेजने से इंकार किया था। वहीं, दूसरी ओर यह आशंका है कि, अरविंद केजरीवाल पिछली सरकार के मंत्रियों को भी इस बार कैबिनेट में मौका दे सकते हैं।
बता दें कि, 11 फरवरी को आए दिल्ली चुनाव के नतीजे से यह साफ हो गया है कि, राजधानी की जनता को झाड़ू की सफाई खूब पसंद आयी है एवं दिल्लीवासियों ने विकास के मुद्दे पर प्रमुखता से वोटिंग करते हुए पुरानी सरकार को तीसरी बार सत्ता पर राज करने का मौका दिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।