मणिपुर मुद्दे पर अमित शाह का पत्र, अधीर रंजन और मल्लिकार्जुन खड़गे से किया यह आग्रह...
हाइलाइट्स :
मणिपुर मुद्दे पर राजनीतिक घमासान जारी
अमित शाह ने लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष नेता को लिखा पत्र
अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे की चर्चा में अमूल्य सहयोग की अपील की
दिल्ली, भारत। मणिपुर मुद्दे पर राजनीतिक घमासाम तीव्र हो चला है, एक तरफ मोदी सरकार के नेता व मंत्री बार-बार अपने बयान जारी कर कह रहे है सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं है और लगातार इस मामले पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान दिए जाने की मांग पर अड़े है। ऐसे में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे से यह आग्रह किया है।
सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है :
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों यानी लोकसभा के नेता विपक्ष यानी अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को चर्चा के लिए पत्र लिखा। इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया, "आज मैंने दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं, लोकसभा के अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा के मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर मणिपुर मुद्दे की चर्चा में उनके अमूल्य सहयोग की अपील की। सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी दलों से सहयोग चाहती है। मुझे उम्मीद है कि सभी दल इस महत्वपूर्ण मुद्दे को हल करने में सहयोग करेंगे।"
बता दें कि, संसद का मानसून सत्र चल रहा है, इस दौरान मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी है, सरकार द्वारा बातचीत के लिए तैयार होने के बावजूद भी चार दिनों से मणिपुर मामले पर हंगामा हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।