शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा से की मुलाकातRaj Express

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बोले पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान - हम राज्य के साथ केंद्र में भी रहेंगे

Former CM Shivraj Singh Chauhan Met JP Nadda : शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं अपने बारे में नहीं सोचता क्योंकि जो अपने बारे में सोचता है वो अच्छा व्यक्ति नहीं होता।
Published on

हाइलाइट्स :

  • विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से MP रवाना शिवराज सिंह चौहान।

  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलाने पर पहुंचे थे शिवराज सिंह चौहान दिल्ली।

  • शिवराज सिंह चौहान दक्षिण के राज्यों में पार्टी के लिए करेंगे कार्य।

दिल्ली। मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच इस मीटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि, एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को भी भूमिका मेरे लिए तय करेगी मैं निभाउंगा। हम राज्य के साथ - साथ केंद्र में भी रहेंगे।

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसे निभाऊंगा। पार्टी जो भी तय करेगी - मैं करूंगा। राज्य के साथ-साथ हम केंद्र में भी रहें...यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो यह पार्टी ही है जो निर्णय लेती है।

मीडिया ने उनसे पूछा कि, आप अपने बारे में क्या सोचते हैं जिसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं अपने बारे में नहीं सोचता क्योंकि जो अपने बारे में सोचता है वो अच्छा व्यक्ति नहीं होता। जब शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया कि, बहनें आपको सीएम के रूप में देखना चाहती है तो उन्होंने कहा, बहनों का प्यार अमर है उसका किसी पद से कोई लेना देना नहीं है।

विकसित भारत संकल्प यत्रा पर उन्होंने कहा कि, मैं दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा। इसके आगे उन्होंने बताया कि,मध्यप्रदेश में आज विधायक दल की पहली बैठक होनी है। मेरा वहां रहना जरूरी है। इसलिए, मैं आज वापस जा रहा हूं, दोबारा यहां आना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com