राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के अब अतिरिक्त सचिव
राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के अब अतिरिक्त सचिवRaj Express

प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन को मिला अतिरिक्त सचिव का पद

ACC Approved The Appointments : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इन अधिकारियों के पदों को अस्थायी रूप से अपग्रेड किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 11 ब्यूरोक्रेट्स के पदों को किया गया अपग्रेड।

  • नवलजीत कपूर अब जनजातीय कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव।

  • 7 अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी।

नई दिल्ली। केंद्र ने 11 ब्यूरोक्रेट्स में से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन के पद को प्रमोट कर अतिरिक्त सचिव का पद दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इन अधिकारियों के पदों को अस्थायी रूप से अपग्रेड करके उनके भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के स्तर पर अपग्रेड करने का निर्णय लिया।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने निम्नलिखित नियुक्तियों को मंजूरी दी है -

  • संजीव कुमार जिंदल, संयुक्त सचिव, गृह विभाग, गृह मंत्रालय को अतिरिक्त सचिव, गृह विभाग, गृह मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया।

  • असित गोपाल, IFOS, आयुक्त, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स, जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने शकील पी. अहमद की नियुक्ति को रद्द करके कपड़ा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

  • तृप्ति गुरहा, IRTS 93, संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, अतिरिक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के रूप में।

  • समीर कुमार सिन्हा, IAS, वर्तमान में , अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में, रक्षा विभाग।

  • भरत हरबंसियल खेड़ा, आईएएस, वर्तमान में कैडर में, अतिरिक्त सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के रूप में।

  • चंद्र भूषण कुमार, IAS, वर्तमान में कैडर में, अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, पेयजल और स्वच्छता विभाग के रूप में। विकास शील, आईएएस के स्थान पर कार्यकारी के रूप में उनकी नियुक्ति पर निदेशक, एशियाई विकास बैंक द्वारा पद का अस्थायी उन्नयन जारी रखा गया।

  • पूजा सिंह मंडोल, संयुक्त महानिदेशक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त सचिव के रूप में। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने आलोक शेखर, आईएएस (पीबी 94) को मूल कैडर में उनके प्रत्यावर्तन पर नियुक्त किया।

ACC ने निम्नलिखित अधिकारियों को उनके द्वारा धारित पदों को अस्थायी रूप से अपग्रेड करके भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के स्तर पर अपग्रेड करने की भी मंजूरी दे दी है:

  • शुभा ठाकुर, संयुक्त सचिव। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अतिरिक्त सचिव के रूप में। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।

  • संजुक्ता मुद्गल, संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय अतिरिक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय के रूप में

  • अनंत स्वरूप, संयुक्त सचिव। वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, अतिरिक्त सचिव, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय।

  • नवलजीत कपूर, संयुक्त सचिव, जनजातीय कार्य मंत्रालय, अतिरिक्त सचिव, जनजातीय कार्य मंत्रालय।

  • मनोज पांडे, संयुक्त सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को अतिरिक्त सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रूप में।

  • राहुल नवीन, विशेष निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय को विशेष निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय के पद और अतिरिक्त सचिव के वेतन के साथ।

  • अनुराग बाजपेयी, संयुक्त सचिव, रक्षा उत्पादन विभाग को अतिरिक्त सचिव, रक्षा उत्पादन विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • आलोक पांडे, संयुक्त सचिव निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय, अतिरिक्त सचिव, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय।

  • सुनील कुमार, संयुक्त सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अतिरिक्त सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • हनीफ कुरेशी, संयुक्त सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय को अतिरिक्त सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया।

  • आनंदराव विष्णु पाटिल, संयुक्त सचिव। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com