गोपाल इटालिया को तलब करने पर भड़के AAP कार्यकर्ता, NCW प्रमुख के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
दिल्ली, भारत। गुजरात के आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोपाल इटालिया को विवादित बयान के सिलसिले में तलब किया, जिस पर AAP कार्यकर्ता भड़क उठे है और सड़कों पर आ गए हैं। इस दौरान NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
रेखा शर्मा ने विरोध प्रदर्शन को लेकर किया ट्वीट :
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी किया, जिसमें उन्होंने ट्वीट में अपने कार्यालय के बाहर जमा आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की फोटो साझा की और ट्वीट को दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए लिखा- मेरे दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के लोग उपद्रव कर रहे हैं।
एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा है कि, "गोपाल ने समन मिलने से इनकार किया, लेकिन उनका जवाब तैयार है। उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया है, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने ट्वीट करने की बात को स्वीकार कर लिया।"
तो वहीं, आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालियन का ट्वीट सामने आया, जिसमें लिखा- राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद गोपाल इटालिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा था, जिसके चलते राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गोपाल इटालिया को समन भेजा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।