AAP ने दिया TMC को समर्थन, सेंट्रल एजेंसियों के एक्शन के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

TMC Protest Against Central Agencies In Delhi : दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज टीएमसी नेताओं से मिलने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे।
 TMC Protest Against Central Agencies In Delhi
TMC Protest Against Central Agencies In Delhi Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • TMC नेताओं ने ECI कार्यालय के बाहर किया था प्रदर्शन।

  • ईडी, NIA की छापेमारी का विरोध कर रहे हैं नेता।

TMC Protest Against Central Agencies In Delhi : दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस ने टीएमसी नेताओं को हिरासत में लिया था। इन नेताओं को देर रात दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस स्टेशन में टीएमसी नेता रत भर से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इन टीएमसी नेताओं के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी उतर आई है। टीएमसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इन नेताओं को समर्थन देने आप नेता सौरभ भारद्वाज भी पुलिस स्टेशन पहुँच गए।

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि, 'हमने उन्हें (टीएमसी नेताओं को) राहत दे दी है। हमने उन्हें जाने के लिए कहा था, लेकिन टीएमसी नेता खुद नहीं गए। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज टीएमसी नेताओं से मिलने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कहा कि, 'जिस तरह से विपक्षी नेताओं पर ईडी और एनआईए की छापेमारी हो रही है, उससे पता चलता है कि केंद्र सरकार इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष को चुप कराना चाहती है।'

टीएमसी नेताओं का 10 सदस्यीय दल जिसमें सांसद भी शामिल है सोमवार को दिल्ली पहुंचा था। इन नेताओं ने चुनाव आयोग के समक्ष ईडी, सीबीआई, NIA और आईटी का गलत उपयोग करने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद टीएमसी नेताओं ने ECI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन करने के कारण दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था।

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि, "देश में MCC लागू है। सभी एजेंसियों और सरकारी कामकाज को चुनाव आयोग के तहत आना चाहिए, लेकिन जिस तरह से विपक्षी नेताओं पर ईडी और एनआईए की छापेमारी हो रही है, उससे पता चलता है कि केंद्र सरकार इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष को चुप कराना चाहती है। निर्वाचित प्रतिनिधियों को नई दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है। उनकी मांग है कि जिन चार एजेंसियों - ईडी, सीबीआई, आईटी और एनआईए- ने 'तांडव' किया है, उनके प्रमुखों को बदला जाना चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com