दिल्ली: मंत्रालय तक पहुंचे कोरोना के कदम- 24 कर्मचारी हुए पॉजिटिव
दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी का प्रसार पूरे भारत में अब तेजी से फैलने लगा है और अब इस खतरनाक वायरस के कदम मंत्रालय और सरकारी विभाग तक भी पहुंच चुके हैं और श्रम मंत्रालय में एक नहीं बल्कि 24 कर्मचारी व अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
श्रम शक्ति भवन दो दिनों के लिए सील :
बताया गया है कि, श्रम मंत्रालय कर्मचारियों के अलावा जल संसाधन मंत्रालय में भी एक और ऊर्जा मंत्रालय में भी एक कोरोना पॉज़िटिव मिला है। इसके चलते श्रम शक्ति भवन को दो दिनों यानी शनिवार और रविवार तक के लिए सील कर दी गई है। साथ ही पूरे भवन को सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है।
संपर्क में आए कर्मचारियों को क्वारन्टाइन के निर्देश :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 कर्मचारी व अधिकारीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब इनके संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों पर कोविड-19 का हाई रिस्क माना जा रहा है, ऐसे में इन सभी कर्मचारियों की ट्रेसिंग की जा रही है और अगले सात दिनों के लिए होम क्वारन्टाइन के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देश :
इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से ये निर्देश भी दिए गए हैं कि, अगर उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं, तो वह अपना टेस्ट खुद कराकर दफ्तर को सूचित करें और अगर उनसे संपर्क में आने वाले किसी भी कर्मचारी को दिक्कत हो तो वर्क फ्रॉम होम भी वे कर सकते हैं।
बता दें कि, दिल्ली में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है और कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेज गति से बढ़ते जा रहे, जिससे स्थिति चिंताजनक हो रही हैं। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में 36,824 हो गई है, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 22,212 है एवं 1,214 लोग जान गंवा चुके हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।