ऑपरेशन अजय के तहत आज पहली फ्लाइट से इजराइल से भारत लौटे 212 भारतीय
ऑपरेशन अजय के तहत आज पहली फ्लाइट से इजराइल से भारत लौटे 212 भारतीयRaj Express

ऑपरेशन अजय के तहत आज पहली फ्लाइट से इजराइल से भारत लौटे 212 भारतीय

इजराइल से ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्‍ली हवाई अड्डे उतरी। इस दौरान इजरायल से भारत आई एक महिला ने बताया, यहां आकर अच्छा लग रहा। वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • ऑपरेशन अजय मिशन के तहत आज 212 भारतीय दिल्‍ली हवाई अड्डे पहुंचे

  • केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया

  • इजरायल से भारत आई एक महिला ने बताया, वहां सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है

दिल्ली, भारत। इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लॉन्च किए गए ऑपरेशन अजय मिशन के तहत आज पहली फ्लाइट 212 भारतीयों को लेकर दिल्‍ली हवाई अड्डे पहुंची। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया।

फ्लाइट में यात्रियों ने लगाए नारे :

दरअसल, फ्लाइट आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। इस दौरान इजराइल से ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही पहली फ्लाइट में यात्रियों द्वारा 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला ने कहा, "जब यह सब शुरू हुआ, उसके दूसरे दिन से ही हम भारत सरकार के संपर्क में थे। वे व्हाट्सएप समूहों पर सक्रिय थे और हमारे साथ संपर्क में थे। वे हमारे साथ सहयोग कर रहे थे, सारी जानकारी मुहैया करा रहे थे।"

तो वहीं, ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है। सायरन बजने पर शेल्टर में जाना होता है। यहां हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब भी सायरन बजता था तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना।''

इसके अलावा ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से भारत आई एक महिला की ओर से यह बताया गया है कि, "मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया। पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी। हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे। हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com