Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को मौसम अचानक बदल गया। मौसम विभाग ने यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
Delhi Weather Update
Delhi Weather UpdateSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को मौसम अचानक बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। मौसम विभाग ने यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो-दो घंटों में राजधानी नई दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

आज के मौसम को लेकर दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि, अगले 2 घंटों के दौरान पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में 30-50 किमी/ घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता, गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग ने राजधानी नई दिल्ली के आसपास के जिन इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है उनमें रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में भी हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

केरल में मानसून ने दी दस्तक:

बता दें कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में 1 जून की अपनी सामान्य तारीख से तीन दिन पहले कल रविवार को दस्तक दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि, केरल में शनिवार से बारिश हो रही है और राज्य में अब तक 2.5 मिमी से अधिक बारिश हुई है। मानसून केरल और तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है।

केरल और माहे, तमिलनाडु में भारी वर्षा होने की संभावना:

मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 मई को केरल और माहे, तमिलनाडु में और 02 और 03 जून, 2022 को तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे और लक्षद्वीप में गरज / बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की / मध्यम वर्षा और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com