केंद्रीय मंत्री बोले-एग्जिट पोल और चुनाव नतीजों में काफी अंतर होगा
राज एक्सप्रेस। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ और अब सबको चुनाव के नतीजों का इंतजार है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाये हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है। इस पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री और प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजों में काफी अंतर होगा।
दिल्ली में शनिवार को हुए विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजों में काफी अंतर होगा। हम चुनाव के परिणामों का इंतजार करेंगे। एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं, हम सटीक चुनाव नतीजों पर ही यकीन करते हैं। हमने जमीनी हकीकत देखी है और हमको अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एग्जिट पोल इवॉल्विंग साइंस है।
भाजपा सांसद ने कहा कि हमने कई चुनाव में देखा है कि एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, इस बार सभी एग्जिट पोल गलत साबित होने जा रहे हैं। बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में सरकार नहीं बन रही है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल में किए जा रहे दावों से बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। अब हमको चुनाव के रिजल्ट का इंतजार है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।