दिल्ली: जिम मालिकों का आज विरोध प्रदर्शन, लोगों ने की जिम खोलने की मांग

Delhi Gym Association Members Protest: राजधानी दिल्ली में जिम एसोसिएशन ने राजधानी दिल्ली में जिम खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिम मालिकों का आज विरोध प्रदर्शन, लोगों ने की जिम खोलने की मांग
जिम मालिकों का आज विरोध प्रदर्शन, लोगों ने की जिम खोलने की मांगSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कम होते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने कारोबारियों को राहत देते हुए ऑडी वन फार्मूले को खत्म करने का भी फैसला लिया है। इन सबके बीच दिल्ली में जिम एसोसिएशन ने राजधानी दिल्ली में जिम खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा:

बता दें कि, जिम एसोसिएशन के सदस्यों ने COVID रोकथाम योजना के तहत, राजधानी में बंद पड़े जिमों को फिर से खोलने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "दिल्ली में अब सब कुछ खोल दिया गया है, बस जिम को बंद रखा गया है, जिम से कहां कोरोना फैलता है? हमारे पास अब जिम चलाने और बच्चों की फीस देने के भी पैसे नहीं हैं।"

जिम एसोसिएशन ने केजरीवाल को लिखा पत्र:

जिम व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध मार्च निकाला और अपनी समस्याएं रखीं। जिम एसोसिएशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि, किसी भी राज्य में जिम से कोरोना का कोई प्रकोप नहीं देखा गया है।

आपको बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया और रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी, शहर में जिम और स्कूल अभी भी बंद हैं।

देश में 24 घंटे में 2.35 लाख नए केस:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2.35 लाख नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान 3.35 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए केस दर्ज किए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com