दिल्ली, भारत। आए दिन किसी न किसी राज्य से आग लगने की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में आज दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास होटल सनसिटी में आग लगने की खबर सामने आई है। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित होटल सनसिटी में आग लग गई। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग बुझाने और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
अधिकारियों ने बताया:
अधिकारियों ने बताया कि, घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग की चपेट में आया होटल कनॉट प्लेस के एफ ब्लॉक में स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
वहीं, एसएचओ कनाट प्लेस ने इस बारे में बताया कि, दमकल टीमों ने आग को काबू कर लिया है। हालांकि, अभी मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया:
वहीं, इस बारे में बात करते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि, "हमें सूचना मिली कि एक होटल में आग लगी है मगर यहां आकर पता चला कि, सिन सिटी रेस्टोरेंट में आग लगी है। हमारी 4 गाड़ियां यहां पर आई थी। रेस्टोरेंट दोनों तरफ से बंद था, तो उसे खोला और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई।"
फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने आगे कहा कि, "हमने कुल 13 गाड़ियों का इस्तेमाल किया। अभी तक हमें किसी भी जान-माल की हानि की सूचना नही मिली है। आग बुझ चुकी है। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नही चला है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।