Delhi Election 2020
Delhi Election 2020Social Media

दिल्ली: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट घोषणा पर चुनावी प्रतिक्रिया

राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन की घोषणा के बाद दिल्ली में राजनैतिक नेतागण की चुनावी प्रतिक्रियाएँ...
Published on

राज एक्सप्रेस। दिल्ली में तीन दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन का ऐलान किया गया है। जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। वही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, यह घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती थी। केजरीवाल ने इस फैसले का स्वागत किया है।

दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार ने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया है।

इस घोषणा को कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव से जोड़ा है। कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव से ठीक पहले की राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान क्यों किया है?

वही, कांग्रेस के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रस्ट की घोषणा पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, इस घोषणा से बीजेपी की कमजोरी उजागर हुई है। मुझे यकीन है कि इस घोषणा ने यह सुनिश्चित किया है कि दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखते हुए कि यह मतदाताओं को प्रभावित करे।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, संसद का सत्र 11 फरवरी को समाप्त होगा। घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती है। बीजेपी जैसी सोच से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रैली में घोषणा नहीं कर सकते थे इसलिए इसे संसद में रखा। प्रधानमंत्री को आदर्श आचार संहिता की भावना को ध्यान में रखना चाहिए।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर प्रधानमंत्री जी ने सम्पूर्ण भारतवसियों का मान रखा है। सदियों से भव्य राम मंदिर का सपना जो प्रत्येक हिंदुस्तानी देख रहा था अब वो पूर्ण होने जा रहा है। मैं इस अवसर पर श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ। भव्य राम मंदिर को लेकर जिस तरह से समाज के सभी वर्गों में सौहार्द्र और भाईचारे की मजबूत डोर दिखी, यह दर्शाता है कि भारतीय समाज का ताना-बाना कितना मजबूत है। मैं इसके लिए समस्त देशवासियों का अभिनंदन करता हूँ।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन का हम स्वागत करते हैं। अच्छे काम का कोई समय नहीं होता है। इससे दिल्ली चुनाव पर कोई असर नहीं होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com