दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को मिली रेप की धमकी, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
राज एक्सप्रेस। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है।
स्वाति मालीवाल ने कही यह बात:
इस मामले पर बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने बताया कि, "#MeToo कैंपेन में 10 महिलाओं ने निर्देशक व बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उनमें से कुछ ने कहा था कि, हासफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी साजिद खान ने उनसे कहा था कि, अपने पूरे कपड़े उतार दें।"
उन्होंने कहा कि, "एक और महिला ने कहा था कि, हमशकल फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया। इसे लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिकायत की थी कि, उन्हें बिग बॉस शो से निकाला जाए। जिसके बाद मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं। जिसे लेकर मैंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है।"
स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट:
स्वाति मालीवाल ने इससे पहले इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!"
बिग बॉस में साजिद खान के जाने को लेकर मालीवाल ने लिखा था पत्र:
आपको बता दें कि, निर्माता साजिद खान, कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आ रहें हैं। ऐसे में स्वाति मालीवाल ने इसको लेकर एक पत्र लिखा था। स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में कहा था कि, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ साल बाद, साजिद खान अब लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन में 'हाउसमेट' के रूप में भाग ले रहे हैं। जैसा कि उनके खिलाफ शिकायतों से पता चलता है, ऐसा प्रतीत होता है कि साजिद खान ने लंबे समय तक यौन अपराधी के रूप में काम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।