राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, अब लॉकडाउन 4 की मियाद भी खत्म होने वाली है, जिसके चलते सभी के मन में सवाल उठने लगे है क्या अब आजादी मिलेगी या फिर से लॉकडाउन की अवधि बढ़कर नए नियमों वाले 'लॉकडाउन 5.0' का खाका तैयार होगा।
कैबिनेट सचिव की राज्यों के प्रतिनिधियों से बात :
कोरोना संकट में 'लॉकडाउन 5.0' की आशंकाओं के बीच आज गुरुवार (28 मई) को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हो रही, जिसमें लॉकडाउन के पांचवें चरण को लेकर व 31 मई के बाद आगे की रणनीति क्या होगी इस पर मंथन किया। बताया जा रहा है कि, कैबिनेट सचिव कोविड-19 से प्रभावित 13 शहरों के नगर निगम आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान पहली बार प्रभावित महानगरों के नगर निगम कमिश्नर भी शामिल हुए हैं।
रविवार को हाे सकता है लॉकडाउन 5.0 का ऐलान :
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5.0 के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे, हो सकता है इस दौरान वे लॉकडाउन के 5वें चरण का ऐलान भी करें।
राज्यों के मुख्य सचिवों से मांगे सुझाव :
बताया जा रहा है कि, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इस दौरान राज्यों के मुख्य सचिवों से 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में सुझाव मांगे हैं। इसके अलावा कैबिनेट सचिव की इस मीटिंग के बाद अब ये कयास भी लगाएं जाने लगे है कि, इस बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की मीटिंग नहीं होंगी, फिलहाल अभी इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता।
भारत में कोरोना की दौड़ तेज :
बता दें कि, भारत में कोरोना की दौड़ तेज है, रोजाना कोविड-19 के मामले बढ़ रहे यानी घातक कोरोना संक्रमण के एक न एक नए मामले सामने आ ही रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि, 31 मई को लॉकडाउन की अवधि दोबारा से बढ़ सकती है तथा अब तक देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार हो चुके हैं।
वैसे कोरोना संकट के इस दौर से मचे हाहाकार के कारण देश में लॉकडाउन 5 लागू होने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि, 1 जून से लॉकडाउन 5.0 लागू जरूर होगा, लेकिन अधिकांश मामलों में छूट मिल सकती है एवं राज्य सरकारें अपने यहां के रेड जोन इलाकों में पाबंदियां तय कर सकती हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।