हाइलाइट्स :
केरल में भारी बारिश की तबाही का मंजर
बाढ़ और भूस्खलन से 18 लोगों की मौत दर्जनों लोग लापता
अमित शाह ने कहा- सरकार जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करेगी
केरल, भारत। केरल में भारी बारिश तबाही का मंजर साथ लेकर आया है और बाढ़ व भूस्खलन की घटना में मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोगों के लापता बताए जा रहे है।
केंद्र सरकार ने राज्य को हर संभव मदद का दिया भरोसा :
केरल में बारिश, बाढ़ व भूस्खलन की आपदा के इस संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर सेे राज्य सरकार को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा जताया है। तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज रविवार को केरल में जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
अमित शाह ने किया ट्वीट :
इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट साझा करते हुए कहा- हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी। बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पहले ही भेजा जा चुका है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
तो वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है कि, ''अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।'' मौसम विभाग ने आगे अनुमान लगाया कि, इस अवधि के दौरान केरल में अलग-अलग वर्षा होगी।
बता दें कि, केरल में भारी बारिश और कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति देखते हुए पातनमथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर जिले में रेड अलर्ट जारी, इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।