परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, दाऊद इब्राहिम के नाम से आया फोन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जान को खतरा है। दाऊद इब्राहिम के नाम पर गडकरी आज तीन बार फोन करके धमकी दी गई।
नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी
नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकीAkash Dewani - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जान को खतरा है। केंद्रीय मंत्री को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम पर गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को आज तीन बार फोन करके धमकी दी गई है। पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई है।शख्स ने दाऊद इब्राहिम के नाम से 100 करोड़ की फिरौती मांगी।

पुलिस कर रही है इसकी जांच

नागपुर डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि तीन फोन कॉल आए थे और उसकी डिटेल्स की जांच चल रही है। हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर बीएसएनएल से सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं। डीसीपी मदाने ने बताया की धमकी की जानकारी के बाद से ही नितिन गडकरी के घर सुरक्षा को और दुरुस्त कर दिया गया है।

कार्यालय को आया फोन :

नितिन गडकरी इस समय नागपुर में ही अपने आवास पर हैं। आज 11:30 बजे से 12:35 के बीच में कार्यालय में दाऊद इब्राहिम के नाम के 3 धमकी भरे फोन आते है। फोन पर शख्स ने दाऊद इब्राहिम के नाम से 100 करोड़ की फिरौती मांगी और कहा कि अगर फिरौती नही मिली तो वह देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मार देगा। इसके बाद से ही नितिन गडकरी के कार्यालय में पुलिस का आना जाना लगा हुआ हैं।

पिछले साल पीएम मोदी के नाम की भी मिली थी धमकी

पिछले साल नवंबर में भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भी दाऊद इब्राहिम के नाम का एक ऑडियो क्लिप किसी शख्स द्वारा भेजा गया था। उस शख्स ने भी पीएम मोदी को मारने की धमकी दी थी और अपने 2 साथियों का भी नाम बताया था जो दाऊद इब्राहिम के गैंग से जुड़े हुए थे। ऐसा बताया गया था की वह आदमी 43 साल का था और दिमागी रूप से बीमार भी था। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल से पकड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com