कोरोना संकट की घड़ी में दलाई लामा ट्रस्ट से PM केयर्स फंड को मिलेगा दान

भारत में महामारी कोरोना से निपटने की जंग जारी है, इस बीच बौद्ध गुरु दलाई लामा ने PM-CARES फंड में दान देने का ऐलान कर महामारी के जल्दी खत्म होने की प्रार्थना की है।
कोरोना संकट की घड़ी में दलाई लामा ट्रस्ट से PM केयर्स फंड को मिलेगा दान
कोरोना संकट की घड़ी में दलाई लामा ट्रस्ट से PM केयर्स फंड को मिलेगा दानPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण जबरदस्‍त तरीके से उफान मचा रहा है। एक तरफ आफत में जान है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई राज्‍यों में लॉकडाउन है, ताकि लोग घर से रहे और स्‍वथ्‍य रहे। परंतु फिर भी महामारी कोरोना के कहर ने त्राहिमान मचाके रखा है। कोरोना के इस महासंकट काल में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए बौद्ध गुरु दलाई लामा ने 'पीएम केयर्स फंड' में योगदान दिया है।

PM केयर्स फंड में दान देगा दलाई लामा ट्रस्‍ट :

दरअसल, भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है, इस जानलेवा वायरस को हराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। इस बीच तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने 'पीएम केयर्स फंड' में दान देने को है। और इस बारे में उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। दलाई लामा के ट्विटर अकाउंट पर साझा हुए ट्वीट में लिखा- कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि के इस मुश्किल दौर में अपने सभी भारतीय भाई-बहनों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से पीएम-केयर्स फंड में दान देने के लिए कहा है।

महामारी के जल्दी खत्म होने की प्रार्थना की :

इसके अलावा दलाई लामा ने अपने बयान में ये भी कहा- भारत सहित पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के चलते जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उनसे मैं अवगत हूं और चिंतित भी हूं, इस विनाशकारी महामारी से निपटने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हैं, उसकी सराहना किए जाने का यह मेरे लिए एक अवसर है, खासकर जो फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं, मैं इस महामारी के जल्दी खत्म होने की प्रार्थना करता हूं।

पीएम केयर्स फंड के बारे में :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारत की केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल ही यानी 2020 में 28 मार्च को कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया था।

गौरतलब है कि, भारत देश में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बेहद भयंकर तरीके से फैलने के कारण हर दिन स्थिति भयावह होती जा रही है। आलम यह है कि, हर दिन कोविड-19 संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं एवं मृत्यु के आंकड़ों में उछाल भयभीत कर रहा है। देश में अब तक कुल कितने कोविड केस है और 24 घंटे में दर्ज नए मामलें के आंकड़े जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com