कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की सजा-ए -मौत पर लगी रोक
कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की सजा-ए -मौत पर लगी रोकRaj Express

Dahra Global Case : कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की सजा-ए -मौत पर लगी रोक, भारत सरकार ने की थी अपील

Dahra Global Case in Qatar : विदेश मंत्रालय ने कहा कि, कतर की अदालत ने आज सैनिकों की सजाएं कम कर दी गई हैं। कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on

हाइलाइट्स

  • आठ भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की सजा को किया कम।

  • विदेश मंत्रालय ने कहा- हम मामले की शुरुआत से साथ खड़े हैं।

  • जासूसी के आरोप में किया गया था गिरफ्तार।

Dahra Global Case in Qatar : दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत ने 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की सजा-ए -मौत पर रोक लगा दी है। भारत सरकार की अपील पर अदालत ने गुरुवार (28 दिसंबर) को यह फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मामले को लेकर कतर में स्थित कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, सुनवाई के दौरान अदालत ने सजा कम कर दी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि, कतर की अदालत ने 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम कर दिया, मंत्रालय ने कहा कि कतरी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाना जारी रहेगा। हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं। विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है। कतर में आज अपील की अदालत में 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों के परिवार के सदस्यों के साथ हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम इस मामले को कतरी अधिकारियों के साथ भी उठाना जारी रखेंगे।

यह है मामला :

दरअसल, नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कतर की एक अदालत ने अक्टूबर में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। सभी भारतीय नागरिक दोहा स्थित 'दहारा ग्लोबल' कंपनी के कर्मचारी थे और उन्हें अगस्त 2022 में हिरासत में लिया गया था। उनके खिलाफ आरोपों को कतर के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया था। भारत ने पिछले महीने इस सजा के खिलाफ कतर में अपील अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद सजा को कम किया गया है, हालांकि इस मामले में अभी फैसले की प्रतीक्षा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com