अहमदाबाद: देश महामारी कोरोना वायरस के संकटकाल से हालाकार मचा हुआ है। इस दौरान देश के किस राज्य में कोरोना वायरस रौद्र रूप धारण कर ले इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि एक दम से बड़ी तादाद में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली, हरियाण के बाद अब गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कोरोना मामलों में अचानक तेज़ी आई है, इसके मद्देनजर आज रात से यहां पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए 57 घंटे का कर्फ्यू :
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा अंतर्गत 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है, जो आज शुक्रवार रात 9 बजे से शुरू होगा और सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू जारी रहेगा।
मार्केट में उमड़ी भीड़ :
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा शुक्रवार से पूर्ण कर्फ्यू की घोषणा होते ही शहर के लोगों में हड़कंप मच गया और खरीदारी के लिये मार्केट में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है और बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता के मुताबिक, ''इस पूर्ण कर्फ्यू के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी।''
लॉकडाउन की फैली अफवाह :
बता दें कि, पहले तो अहमदाबाद शहर में लंबा लॉकडाउन लगने की अफवाह फैल गई थी, इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खुद आगे आकर लोगों को समझाने की कोशिश करते हुए ये बात कही, ''यह सिर्फ अफवाह है। गुजरात में लॉकडाउन नहीं लगेगा, यह सिर्फ वीकेंड कर्फ्यू है, जो शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ही रहेगा।''
कब तक लागू रहेगा कर्फ्यू :
बताते चलें, अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात सरकार का वीकेंड कर्फ्यू का यह फैसला तब तक जारी रहेगा, जब तक गुजरात में कोरोना की स्थिति में कुछ सुधार व अगला कोई आदेश जारी न हो। इस दौरान सरकार की तरफ से अहमदाबाद वासियों को घर में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है यदि बहुत जरूरी काम हो तब ही घर से निकले। जबकि, हाल ही में गुजरात सरकार ने राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया था। बता दें, अहमदाबाद में रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक का कर्फ्यू लागू रहने तक कोई भी समूह में नहीं खड़े हो सकेगा और न ही बिना किसी जरूरी काम के घर से निकल सकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।