Covid-19 JN.1 Variant Case: कोविड के नए वैरिएंट से खतरे की घंटी- तेजी से बढ़ रहे केस, आंकड़ा 100 के पार
हाइलाइट्स :
देश में तेजी से पैर पसार रहा कोविड 19 का नया वैरिएंट
कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक कुल मामले 109
अब तब इन राज्यों में मिले कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के केस
दिल्ली, भारत। देश में कोविड- 19 का नया वैरिएंट JN.1 से खतरे की घंटी बजी है, नया वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है, इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब देश में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के कुल मामले 100 का आंकड़ा पार कर चुके है।
दरअसल, देश में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के अब कुछ मामलों की संख्या 109 हो चुकी है। आज सामने आई जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर तक देश में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के कुल 109 मामले सामने आए हैं। तो आइये देखते है, किस राज्य में इस वैरिएंट के कितने मामले है-
गुजरात में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 36 केस
कर्नाटक में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 34 केस
गोवा में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 14 केस
महाराष्ट्र में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 9 केस
केरल में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 6 केस
राजस्थान में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 4 केस
तमिलनाडु में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 4 केस
तेलंगाना में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 2 केस है
तो वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अद्यतन आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि, भारत में सिर्फ एक दिन में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए हैं और इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,093 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें से दो कर्नाटक और एक गुजरात से है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।