भारत: फूटा कोरोना बम- पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा नए मामले

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इतने अधिक मामले सामने आए हैं। यहां 24 घंटों में 9,304 नए मामले और 260 लोगों की मौत हुई है।
भारत: फूटा कोरोना बम- पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा नए मामले
भारत: फूटा कोरोना बम- पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा नए मामलेSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भारत। कोराना वायरस की आपदा दुनियाभर के तमाम देश झेल रहे हैं और अब भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है, यहां कोरोना के मामले फटाफट बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि, पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्‍यादा कोरोना के नए व रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े :

दरअसल, देश में वैसे तो रोजाना ही इस वायरस की चपेट में आने से कोरोनो संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है, लेकिन पहली बार पिछले 24 घंटों में इतने ज्‍यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,16,919 हो गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है।

अब तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा की मौत :

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन से आए कोरोना वायरस की महामारी 180 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है और अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ाे की बात करें तो अब तक 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ रहे है। अब भारत कोरोना प्रभावित टॉप 20 देशों में 7वें नंबर पर आ गया है।

कोरोना से किस राज्य में कितनी मौतें :

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2587, गुजरात में 1122, दिल्ली में 606, मध्य प्रदेश में 371, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99, आंध्र प्रदेश में 68, कर्नाटक में 53, उत्तर प्रदेश में 229, पंजाब में 47, पश्चिम बंगाल में 345, राजस्थान में 209, जम्मू-कश्मीर में 34, हरियाणा में 23, केरल में 11, झारखंड में 5, बिहार में 25, ओडिशा में 7, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, मेघालय में 1 मौत हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com