कोरोनावायरस! देश मे बढ़ता कोरोना संकट, COVID-19 से 174 की मौत
राज एक्सप्रेस। देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5551 हो गई है, जबकि 174 की मौत हो चुकी है। साथ ही 450 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। कोरोना के विशेष अस्पताल और सेंटर बनेंगे। देश के हर जिले में कोरोना पर काम हो रहा है। जरूरत पड़ने पर हम स्टेडियम का इस्तेमाल करेंगे, केस बढ़ने के साथ हमारा एक्शन तेज होता जा रहा है। लव अग्रवाल ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 773 केस सामने आए हैं। अब तक 165 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को 32 लोगों की मौत हुई।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 23 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां की संख्या अब 173 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा 312 हो गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है। बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया गया था। 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। फिलहाल, उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है। साथ ही उसके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले में एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह जमात के मरकज से लौटा था। ज्वालापुर पधोई मोहल्ले को सील कर दिया गया है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गई है।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5340 हो गई है, जबकि 160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 157 लोग ठीक हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में कहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे लिए जनता की जिंदगी महत्वपूर्ण है। इसलिए लोकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे, लेकिन लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे ले आयेंगे? इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ायेंगे। परिस्थितियां देखकर फैसला करेंगे।
आंध्रप्रदेश में 45 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था।
ओडिशा में 72 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कोरोना से संक्रमित होकर अपना दम तोड़ा है। वहीं राज्य में यह पहली मौत है।
मप्र के उज्जैन में एक महिला की मौत दो दिन पहले हुई थी, जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इंदौर में आज 2 और लोगों की मौत गई। इसके बाद राज्य में मौत का आंकड़ा 18 हो गया है।
ओडिशा सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य में 9 अप्रैल से घर से बाहर निकलने पर मुंह और नाक पर माक्स लगाना अनिवार्य किया।
मुंबई में तब्लीगी जमात से लौटे 150 लोगों के खिलाफ आजाद मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा में तब्लीगी जमात से जुड़े 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक शहर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 75 हो गया है। वहीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा 268 हो गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक लाख करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। साथ ही जांच के लिए अधिक से अधिक किट भी मांगा है।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब तक 4778 हो गई है, जबकि 135 की मौत हो चुकी है। साथ ही 361 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के 3 डॉक्टर और 12 नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के पास कोरोना मरीज मिलने के बाद 'मातोश्री' को सील किया गया है। बताया जा रहा है कि एक चाय वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राज्य में अब तक 523 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 330 तबलीगी मरकज के लोग शामिल हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। हमें अब टेस्टिंग किट मिल रही हैं तो हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 14 अप्रैल के बाद दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी। हालांकि इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने बीसीजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने की सलाह दी है। बीसीजी की रिपोर्ट में 3 जून तक भारत में लॉकडाउन की सलाह दी गई थी।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार को कोरोना के 120 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में कोरोना के 868 मरीज पाए गए, जिनमें से 52 मरीजों की मौत हुई है।
आज सोमवार को कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 65 साल के एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं गुजरात के बड़ौदा में 62 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4374 हो गई है।
कोरोना वायरस के राजधानी भोपाल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गो में से एक अल्पना तिराहे पर लिखकर 'प्लीज स्टे होम' की अपील की गई है।
राजस्थान के कोटा में कोरोना संक्रमण से 60 साल की एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 4 मौत हो चुकी है, वहीं 274 संक्रमितों की संख्या है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में आज सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग से 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
मप्र के संपूर्ण विदिशा जिले में कलेक्टर ने कर्फ्यू का आदेश जारी किया, विदिशा जिले के सिरोंज में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना से पहली मौत हो गई है। भोपाल में रविवार देर रात नरेश खटीक ने कोरोना से अपनी जान गंवाई, इसको दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। वहीं भोपाल में रविवार को 23 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, इसमें से 12 जमाती हैं और 11 हेल्थ डिपार्टमेंट से हैं। राजधानी का आंकड़ा अब तक 46 हो गया है।
दिल्ली में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 19 का कनेक्शन मरकज के तबलीगी जमात से हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 503 तक पहुंच चुका है। इनमें 320 मामले मरकज से जुड़े हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4289 हो गई है, जबकि 120 की मौत हो चुकी है। साथ ही 250 लोग ठीक हो चुके है।ं
पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने दीया जलाकर दिया कोरोना को हराने का संदेश।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम मोदी ने दीप प्रज्वलित किया। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दीए जलाए। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई बीजेपी नेताओं ने दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया।
कोरोना वायरस के खिलाफ एक जनमत तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के कई नेताओं से बात की है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के चंद्रशेखर राव, स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल के नाम शामिल हैं। पीएम ने इन नेताओं से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए की गई तैयारियों को बताया।
कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रपतियों को भी साथ में लिया है। पीएम मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल से बात की है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा से भी कोरोना के मुद्दे पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की महामारी पर देश के दो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल से बात की।
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई है। इंदौर में मृतकों की संख्या अब 9 हो गई है। इधर, भोपाल में आज रात से संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। दूध और दवा को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। अब तक परचून और सब्जी की दुकानों को खोलने की अनुमति थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज संपूर्ण देश में एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश जलाएं जाएंगे।
राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 5551 हो चुकी गई है, जबकि 174 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 450 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा सम्पूर्ण देश में 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की गई है। देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। देशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर है। पुलिस बैरिकेडिंग कर सिर्फ जरूरी कामों के लिए लोगों को आने जाने की इजाजत दे रही है।
देशभर में किन राज्यों में कितनी मौत:-
महाराष्ट्र - 69
तेलंगाना - 12
मध्यप्रदेश - 21
गुजरात - 16
पश्चिम बंगाल - 6
दिल्ली - 9
पंजाब - 8
तमिलनाडु - 6
कर्नाटक - 5
राजस्थान - 3
केरल - 2
जम्मू-कश्मीर - 4
उत्तर प्रदेश - 3
हिमाचल प्रदेश - 2
बिहार - 1
आंध्रप्रदेश - 3
ओडिशा - 1
देशभर के किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमित मरीज:-
महाराष्ट्र- 1018, तेलंगाना- 404, मध्यप्रदेश- 312
गुजरात- 179, केरल- 336, उत्तरप्रदेश- 332
कर्नाटक- 175, दिल्ली- 576, पंजाब- 99
पश्चिम बंगाल- 91, आंध्रप्रदेश- 314, जम्मू- कश्मीर- 125, राजस्थान- 348
बिहार- 38, तमिलनाडु- 690, हिमाचल प्रदेश- 27
हरियाणा- 143, लद्दाख- 14, चंडीगढ़- 18
छत्तीसगढ़- 10, असम- 27, अंडमान निकोबार- 10
गोवा- 7, उत्तराखंड- 31, उड़ीसा- 42
झारखंड- 4, मणिपुर- 1, मिजोरम- 1,
अरुणाचल प्रदेश- 1, पांडुचेरी- 5, त्रिपुरा- 1
समेत नागालैंड, सिक्किम, में लॉकडाउन किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।