मेघालय के CM पद की कोनराड संगमा ने ली शपथ, कार्यक्रम में PM मोदी रहे मौजूद
मेघालय। मेघालय के विधानसभा चुनाव में नतीजे आने बाद आज इस राज्य में गठबंधन की सरकार सत्ता में आई है और आज मंगलवार (7 मार्च) को नई सरकार का गठन हो रहा है।दरअसल, आज मेघालय में आज नई सरकार के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कुछ केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों ने ली शपथ :
शिलांग में शपथ समारोह के दौरान मेघालय के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कोनराड के. संगमा ने शपथ ग्रहण की। ऐसा दूसरी बार है जब नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। तो वहीं, मेघालय में इस बार 2 उपमुख्यमंत्री बने है। 'प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर' ने मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली है।
मेघालय सरकार में यह रहेंगे मंत्री :
मेघालय सरकार में मंत्री पर इन सभी को जगह दी गई, इस मौके पर इन सभी ने भी आज शिलांग में शपथ समारोह के दौरान मंत्री पद की शपथ ग्रहण की-
शकलियर वर्जरी ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
अबू ताहिर मोंडल ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
किरमेन शायला ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
मार्कुइस एन मारक ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
रक्कम ए संगमा ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
अलेक्जेंडर लालू हेक ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह ने मंत्री पद की शपथ ली।
पॉल लिंगदोह ने मंत्री पद की शपथ ली।
कॉमिंगोन यंबोन ने भी मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
बता दें कि, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को चुनाव के दौरान बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन UDP, BJP और HSPDP के साथ गठबंधन कर बहुमत का आंकड़ा पार कर अपनी सरकार बना ली है। मेघालय चुनाव परिणाम के अनुसार, NPP 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जबकि UDP ने 11 सीट जीती। कांग्रेस और TMC के खाते में पांच-पांच सीटें आईं। वहीं, BJP ने दो सीट पर जीत दर्ज की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।