विश्व स्वास्थ्य दिवस
विश्व स्वास्थ्य दिवस Social Media

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर PM ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को आभार जताते हुए दी बधाई

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारत 'योग अमृत महोत्सव' मना रहा है। तो वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं का देशवासियों के लिए बधाई संदेश आया है...
Published on

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 : विश्व स्तर पर आज का दिन (7 अप्रैल) स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है। हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है और इस साल 2022 में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य (our planet, our health) है, जिसका उद्देश्य हमारे ग्रह पर रहने वाले हर मनुष्य के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना है। इस दिवस के मौके पर भारत 'योग अमृत महोत्सव' मना रहा है, जिसे आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। तो वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं का बधाई संदेश भी आया है।

सभी को अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण का आशीर्वाद मिले :

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है और कहा कि, सभी को अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण का आशीर्वाद मिले। आज का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी है।" उन्‍होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा- पिछले 8 वर्षों में, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन हुए हैं। कई नए मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं। स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा के अध्ययन को सक्षम बनाने के हमारी सरकार के प्रयास अनगिनत युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देंगे।

जब मैं पीएम जन औषधि जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। सस्ती स्वास्थ्य सेवा पर हमारे ध्यान ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण बचत सुनिश्चित की है। साथ ही हम समग्र स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए अपने आयुष नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM के अलावा इन नेताओं ने भी किया ट्वीट :

उत्तम स्वास्थ्य, जीवन के लिए सबसे बड़ा वरदान और अमूल्य निधि है। आइए, आज 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर हम सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने हेतु संकल्पित हों।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

'हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य' इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, आइए हम स्वस्थ रहने और स्वस्थ वातावरण में रहने की आवश्यकता के बारे में स्वयं को जागरूक करने का संकल्प लें।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com