पश्चिम बंगाल में लगा 15 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसी के मद्देनज़र यहां कल 16 मई से 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में लगा 15 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में लगा 15 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउनPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

पश्चिम बंगाल, भारत। पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो करोड़ से भी ऊपर पहुंच चुका है। हालांकि, हर दिन लाखों लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर भी लौट रहे हैं, लेकिन एक दिन में हजारों की तादाद में लोगों की मौत भी हो रही है। कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना ही है। इसी के चलते पश्चिम बंगाल में कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

बंगाल में 15 दिनों तक सख्त लॉकडाउन :

दरअसल, पश्चिम बंगाल में भी महामारी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसी के मद्देनज़र यहां कल 16 मई से 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है, जो 30 मई तक लागू रहेगा। इस बारे में मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने बताया- जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही ट्रैवल करने की आजादी रहेगी। शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है, जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

प्राइवेट ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे, फल-सब्जी और राशन की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। लॉकडाउन का ऐलान करते हुए मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने ये भी कहा कि, ''मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का न सिर्फ चालान किया जाएगा, बल्कि महामारी एक्ट के तहत उन पर केस भी दर्ज किया जाएगा।''

ये रहेगा खुला-

1.सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किराना दुकान, खुदरा बाजार खुले रहेंगे.

2. मिठाई और मीट की दुकान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी.

3. चाय बागान में 50%, जूट मिलों में 30% उपस्थिति के साथ होगा काम.

4. ई-कॉमर्स सेवाएं चालू रहेंगी.

5. एटीएम और बैंक 10 बजे से 2 बजे तक खुला रहेंगे.

6. विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 की उपस्थिति की सीमा.

7. ऑप्टिकल की दुकाने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी.

ये सेवाएं रहेगी बंद-

1. सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे.

2. सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस काम करेंगे.

3. सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, वर्क फ्रम होम की अनुमति है.

4. सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बार, जिम और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी बंद रहेंगे.

5. शापिंग मॉल, रेस्तरां, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे.

6. बस-मेट्रो सभी पूरी तरह से बंद रहेंगी. अंतरराज्यीय बस सेवा भी पूरी तरह बंद रहेगी.

7. राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी है.

8. मेडिकल से जुड़े उद्योग छोड़कर सब बंद रहेंगे.

9.रात 9 बजे के बाद आपातकालीन सेवा छोड़ सभी बंद रहेगा.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com