Weather Update Today: दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर, यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक आज कोल्ड डे
हाइलाइट्स :
देशभर में ठिकुरन वाली सर्दी का कहर
IMD ने कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया
देश के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट
Weather Update Today: देशभर में ठिकुरन वाली सर्दी का कहर जारी है। साथ ही उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में है, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से मौसम का ताजा अपडेट सामने आया है। इस दौरान IMD ने कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया एवं कई जिलों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग विभाग का कहना है कि, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। आज दिल्ली में शीतलहर जारी रहेंगी। यूपी-बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में मंगलवार (16 जनवरी) को कोल्ड डे की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार के अलग-अलग स्थानों में न्यूनतम तापमान 3 - 7°C और मध्य प्रदेश, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 8-10°C के बीच तापमान रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान लुधियाना में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
16 जनवरी यानी आज से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसके कारण 16 और 17 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है, इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।