बदरीनाथ पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
बदरीनाथ, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली के मौके पर केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। उसी तैयारी का जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज सुबह बद्रीनाथ पहुंचे।
बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी:
बता दें कि, 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां माणा में जनसभा भी होगी और इस जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी के बदरीनाथ धाम दौरे से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान मंदिर समिति (Badrinath Temple Committee) के कर्मचारियों ने सीएम का हेलीपैड पर स्वागत किया। साथ ही सीएम ने मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही इस मामले से संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट को तय समय सीमा (दिसंबर 2023) के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप 280 करोड़ की लागत से गतिमान विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से श्री बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां कहा कि, "धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है, और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा है। PM माना गांव जाएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर जनसभा को संबोधित करेंगे।"
जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने हर दिवाली सैनिकों के साथ मनाई है। उत्तराखंड दौरे के क्रम में पीएम इसी शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। यहां सबसे पहले केदारनाथ में चल रहे, विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।