सीएम धामी ने चंपावत में 'रन फॉर यूनिटी रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कही यह बात
उत्तराखंड, भारत। आज देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर देश के कई राज्यों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे में आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) में रन फॉर यूनिटी रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर चंपावत के बनबसा में रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि, "यहां सभी ने देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया। युवाओं में नशे की लत से पूरी तरह मुक्त होने और 2025 तक उत्तराखंड को 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' बनाने का भी हमने संकल्प लिया है।"
पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, "लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। 562 से अधिक रियासतों का विलय कराया। हमें गर्व है कि, हमारे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जन्म लिया।"
पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के बनबसा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, "आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सूत्र में पिरोने का काम किया जा रहा है। आज नया भारत दुनिया के सामने आ रहा है।"
उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने कोरोना का ना सिर्फ़ डटकर मुक़ाबला किया, बल्कि दो-दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर देशवासियों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई।"
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, "आने वाले दो सालों में प्रदेश को टी.बी. मुक्त करने और वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ़्री उत्तराखण्ड बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।