आने वाले समय मे केदारनाथ, बदरीनाथ धाम व हेमकुंट साहेब आपको नए रूप में देखने को मिलेंगे: CM पुष्कर धामी
उत्तराखंंड, भारत। उत्तराखंंड के देहरादून में आज मंगलवार को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन में उन्नत तकनीकों के उपयोग पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।
इस दौरानन उत्तराखंंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा- आज देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यशाला में उपस्थित आप सभी महानुभावों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में भव्य व दिव्य केदारपुरी का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे हम दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर देंगे।
आने वाले समय मे श्री केदारनाथ धाम, श्री बदरीनाथ धाम व हेमकुंट साहेब आपको नए रूप में देखने को मिलेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगे उन्होंने यह भी कहा, ''हिमालयी राज्य होने के कारण हमारे राज्य में प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है, जिस कारण हमें नुकसान होता है। आपदाओं से निपटने का एक ही माध्यम है आपदा से पूर्व की तैयारी जिससे हम आपदा से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।''
चैत्र नवरात्र को राज्य में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा :
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्र को इस बार राज्य में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस हेतु संस्कृति विभाग के माध्यम से जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। संस्कृति विभाग के सचिव हरिचन्द्र सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर 22 मार्च से 30 मार्च तक दुर्गा सप्तमी/रामचरितमानस/देवी गायन/देवी जागरण आदि पाठ आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं एवं बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी।
प्रदेशभर में आयोजित होने वाले इस उत्सव के आयोजन हेतु जिलाधिकारियों द्वारा जनपद/विकासखण्ड स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक, धार्मिक एवं जनसहभागिता से जुड़े संगठनों एवं कार्यक्रम से आम जनमानस को जोड़ने हेतु जिला सूचना अधिकारी का सहयोग लिया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।