CM धामी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
CM धामी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कियाSocial Media

उत्तराखंड स्‍थापना दिवस पर CM धामी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्‍थापना दिवस पर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं शहीद स्थल कचहरी में आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Published on

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड राज्‍य का आज 9 नवंबर को स्‍थापना दिवस है, इस मौके पर आज देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्थली कचहरी पहुंचे।

शहीद स्थली कचहरी में CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि /

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्‍थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थली कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात भी कहीं कि, "उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है।"

प्रदेशवासियों को स्‍थापना दिवस की बधाई :

तो वहीं, इससे पहले आज सुबह-सुबह CM पुष्‍कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्‍थापना दिवस की बधाई व शुभकाना दी। उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर लिखा- प्रिय प्रदेशवासियों, आप सभी को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! पृथक राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को कोटिशः नमन। हमारी सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में पृथक राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। हम उन्नतशील व आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु समाज के हर वर्ग को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरंतर सशक्त बना रहे हैं। आइए, हम सभी मिलकर "संकल्प नए उत्तराखंड का" के मंत्र को आत्मसात कर उत्तराखण्ड को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।

समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! आज के दिन ”युवा उत्तराखण्ड” अपनी स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण कर चुका है और हम प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए नित नए लक्ष्यों को प्राप्त कर रहें हैं। जय हिंद! जय उत्तराखंड!

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com