CM पुष्कर धामी ने 50 हेल्थ ATM का किया लोकापर्ण
CM पुष्कर धामी ने 50 हेल्थ ATM का किया लोकापर्णSocial Media

उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने चार धाम यात्रा मार्गों के लिए 50 हेल्थ ATM का किया लोकापर्ण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चार धाम यात्रा मार्गों के लिए HPE के C.S.R के तहत प्रदान किए जाने वाले 50 हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया और कहीं ये बात...
Published on

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्‍यवस्‍था कर रहे है। अब आज सोमवार को उन्‍होंने चार धाम यात्रा मार्गों के लिए HPE के C.S.R के तहत प्रदान किए जाने वाले 50 हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया।

25 हेल्थ एटीएम स्थापित करने के लिए MoU :

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग तथा HPE के मध्य मानसरोवर यात्रा हेतु कुमाऊँ क्षेत्र में 25 हेल्थ एटीएम स्थापित करने के लिए MoU भी किया गया है। 50 हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा है कि, हाल ही में राज्य के विभिन्न स्थानों में स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम के माध्यम से 1700 से अधिक लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चारधाम यात्रियों हेतु हेल्थ गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, जिनका पालन आवश्यक है।

नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय भवन और फायर स्टेशन का उद्घाटन :

तो वहीं, इससे पहले देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला में नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय भवन और फायर स्टेशन का उद्घाटन किया, साथ ही SDRF के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर CM धामी ने कहा- लगभग ₹144.43 करोड़ की लागत से निर्मित SDRF के मुख्यालय में प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य गतिविधियां भी होंगी। SDRF के जवानों और अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन साहस, वीरता, सेवा और समर्पण भाव से किया जा रहा है। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड ने अपनी कार्यकुशलता एवं रेस्क्यू दक्षता के चलते राज्य के आम जनमानस के साथ-साथ प्रतिवर्ष धार्मिक, आध्यात्मिक एवं साहसिक पर्यटन हेतु राज्य में आने वाले लाखों लोगों के मन मस्तिष्क में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

बता दें कि, आज बाबा केदारनाथ की डोली केदारनाथ पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे है। उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया- मैंने केदारनाथ यात्रा में आने वाले सभी मेडिकल रिलीफ पोस्ट(MRP) और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स की चेकिंग की है। यात्रियों की सुविधा के लिए हमने सभी मेडिकल रिलीफ पोस्ट में डॉक्टरों की तैनाती की है। सबको हमने इस बार हृदय प्रशिक्षण भी दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com