परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में CM पुष्‍कर धामी
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में CM पुष्‍कर धामीSocial Media

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में CM पुष्‍कर धामी का विद्यार्थियों से संवाद, परीक्षा को लेकर दिया यह संदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों की शंकाओं का समाधान किया और परीक्षा को लेकर यह संदेश दिया।
Published on

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के देहरादून में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में आज गुरूवार को शाम के समय आयोजित "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्‍होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया, जिसमें उन्‍होंने छात्रों की कई शंकाओं का समाधान कर परीक्षा के संबंध यह संदेश दिया है। इस अवसर पर उन्‍होंने पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

विद्यार्थियों के साथ संवाद CM पुष्‍कर सिंह का संबोधन :

"परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आप सभी विद्यार्थियों के बीच आकर मैं स्वयं के अंदर एक नई ऊर्जा एवं उत्साह महसूस कर रहा हूं। आज आप सभी के बीच में आकर मेरे बचपन की सभी स्मृतियां जीवंत हो गई है। हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हम सभी को प्रधानमंत्री के रूप में मात्र एक प्रधानमंत्री नहीं मिले हैं अपितु एक अभिभावक भी मिले हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

परीक्षा पर संवाद करना एक सुखद अनुभव है :

छात्रों के साथ इस आयोजन में शामिल होकर वे स्वयं को और अधिक ऊर्जा से भरा हुआ अनुभव कर रहे हैं। बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं और उनके साथ इस विषय पर संवाद करना एक सुखद अनुभव है। इससे उन्हें अपने स्कूल के दिनों का भी स्मरण करने का अवसर मिला है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

परीक्षा के दौरान थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक बात है :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी बताया कि, ''परीक्षाओं में थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक बात है, परन्तु जब यह तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है तो न केवल परीक्षा के परिणाम में इसका विपरीत असर पड़ता है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। सफलता के लिए संयम, नियम और अनुशासित जीवन जरूरी है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com